1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक के बाद नेताओं ने भरी हुंकार – मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक के बाद नेताओं ने भरी हुंकार – मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक के बाद नेताओं ने भरी हुंकार – मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

0
Social Share

मुंबई, 1 सितम्बर। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक शुक्रवार को यहां ग्रैंड हयात होटल में संपन्न हो गई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने हुंकार भरी और सबके संबोधन का सार यही था कि देश में महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है और अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

दरअसल, 28 राजनीतिक दलों के लगभग 65 प्रतिनिधियों के बीच दो दिनों तक विभिन्न मुद्दों पर हुए गहन मंथन के बाद किसी संयोजक के बिना 13 सदस्यीय समन्वय समिति घोषित की गई तो गठबंधन का नया नारा – ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ – तय कर दिया गया। हालांकि गठबंधन का लोगो और सीट शेयरिंग पर फैसला अभी नहीं हुआ है। फिलहाल सबका उद्धेश्य लिए गए संकल्प के आधार पर काम करना है।

खड़गे बोले – ‘हम हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे

बैठक के बाद सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई। हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें…मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है…हमारा जो संकल्प है, हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे।’

हाथ में सत्ता आने के बाद भाजपा ने सबका भरोसा तोड़ दिया – शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ‘आज देश के हर एक राज्य में अलग-अलग समस्याएं हैं। किसान, युवा, मजदूर वर्ग ने एक भरोसे से भाजपा को वोट दिया था। लेकिन सत्ता हाथ में आने के बाद भाजपा ने उस भरोसे को तोड़ दिया।’

हमारी एकजुटता का नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे – नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे। कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव समय से पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा। आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे। अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे।’

केजरीवाल ने कहा – INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है। अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है… यहां जितने लोग आए हैं, सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है।’

INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे – लालू प्रसाद यादव

राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, ‘हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।’

राहुल ने कहा – यदि विपक्ष एक रहा तो भाजपा के लिए जीतना नामुमकिन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यदि विपक्ष एक रहा तो भाजपा के लिए जीतना नामुमकिन है। अपनी हालिया लद्दाख यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे वहां के लोगों ने बताया कि चीन ने जमीन छीन ली है। इस मामले पर पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं।’

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘इंडिया मजबूत होता जा रहा है। इंडिया के विरोधी दल में घबराहट बढ़ती जा रही है। आज की मीटिंग में अच्छी चर्चा हुई और कुछ समितियां बनाई गई हैं। हम आने वाले चुनाव में तानाशाही, भ्रष्टाचार, जुमलेबाज के खिलाफ लड़ेंगे।’

ठाकरे ने कहा, “मैंने सुना था ‘हम परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे’, ‘सबका साथ, सबका विकास’। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसे लात मार दी गई।” पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने पहले गैस सिलिंडर महंगा किया, फिर सस्ता। मतलब 5 साल लूट की, फिर छूट। गैस के ऊपर पकाएं क्या? दाल इतनी महंगी है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code