1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी चाहती है गुजरात सरकार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास बनेगा हाईटेक विलेज ‘गोलंपिक’
2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी चाहती है गुजरात सरकार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास बनेगा हाईटेक विलेज ‘गोलंपिक’

2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी चाहती है गुजरात सरकार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास बनेगा हाईटेक विलेज ‘गोलंपिक’

0
Social Share

अहमदाबाद, 11 अगस्त। भारत में पहली बार ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए जारी प्रयासों के तहत गुजरात सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। इस क्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअली जुड़े। बैठक में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने के लिए एक स्पेशल पर्पज ह्वीकल (एसपीवी) बनाने का फैसला किया। इस एसपीवी का नाम गोलंपिक रखने का फैसला लिया गया।

दरअसल, गुजरात सरकार अहमदाबाद में वर्ष 2036 के ओलंपिक खेल आयोजित करना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुआई वाली राज्य सरकार इसके लिए अभी से अहमदाबाद में जरूरी आधारभूत सुविधाओं का निर्माण करना चाहती है ताकि भारत में जब ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिले तो उनका सफल आयोजन अहमदाबाद में सुनिश्चित हो सके।

मजबूत दावेदारी की तैयारी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने के लिए Gujarat Olympics Planning and Infrastructure Corporation Ltd के तहत वैश्विक स्तर पर अपनी गतिविधियां करेगी। इसमें तय हुआ कि 2036 ओलंपिक खेलों के लिए Expression of Interest (EoI) को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पास जमा किया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को ओलंपिक के आयोजन के हिसाब से विकसित किया जाएगा। इसमें तय हुआ कि ओलंपिक 2036 के लिए एक पूरा नया शहर बसाया जाएगा। इसमें तीन हजार घरों का एक भव्य गांव बनाया जाएगा।

मोटेरा में बनेगा यह गांव

बैठक में तय हुआ कि ओलंपिक विलेज को मोटेरा में तैयार किया जाएगा। यह गांव कुल 236 एकड़ में तैयार होगा। बैठक में स्पोर्ट्स एन्क्लेव का मास्टर प्लान भी प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) के पास आकार ले रहे सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन पेश किया गया, जो सभी ओलंपिक खेलों का मुख्य केंद्र होगा। मोटेरा में तैयार होने वाले इस एन्क्लेव पर करीब 4600 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जहां 93 लाख वर्ग फीट में 20 खेलों का आयोजन किया जा सकेगा। बैठक में राज्य के खेल मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code