लखनऊ, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई इस सेवा से 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा।
55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ का सफर पूरा होगा
यहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, जिसकी बहुत आवश्यकता थी। यह सेवा प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के प्रति उस संकल्प को पूरा करगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके।
सीएम योगी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इंडिगो एयरलाइन को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि वाराणसी के उद्यमियों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध समाज और विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वालों की मांग आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भौतिक विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, ऐसे में वाराणसी का लखनऊ से जुड़ना बहुत जरूरी था।
वाराणसी हवाई अड्डे पर यात्रियों की वार्षिक संख्या 25 लाख से ज्यादा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी हवाई अड्डे पर 2016-17 में एक वर्ष में केवल 19 लाख यात्री होते थे, लेकिन 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्षों में विमान सेवा का तीव्र गति से विस्तार हुआ है। यूपी में 2017 से पहले केवल दो क्रियाशील हवाई अड्डे वाराणसी और लखनऊ में थे, लेकिन वर्तमान में प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं। 12 हवाई अड्डों को प्रदेश सरकार तेज गति से तैयार करा रही है, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं।