गठबंधन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर NDA की बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद, विपक्ष को घेरने की तैयारी
नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां एक पंचसितारा होटल में सहयोगी दलों की बैठक शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में भाग लेने पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ई पलानीस्वामी सहित कुछ अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस बैठक में 38 दलों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक में भाग लेने पहुंचे दलों के विभिन्न नेताओं का स्वागत केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने किया। बैठक आरंभ होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र का राजग समय की कसौटी पर खरा उतरा है, जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।
NDA leaders welcome PM Shri @narendramodi during the NDA meet in New Delhi. pic.twitter.com/qdc7ESKEU2
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है, जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।’
It is a matter of immense joy that our valued NDA partners from across India will be attending the meeting in Delhi today. Ours is a time tested alliance which seeks to further national progress and fulfil regional aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
गौर करने वाली बात तो यह है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है। विपक्षी दलों की बैठक में 26 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया।
आज हमने अपने आप से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच में है।
ये लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच में नहीं है।
ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/28VwVtOQU7
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
राहुल गांधी ने बताया – विपक्षी गठबंधन का नया नाम ‘इंडिया’ क्यों चुना गया
वहीं विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जब हम चर्चा कर रहे थे, तो हमने खुद से ये सवाल पूछा कि लड़ाई किसके बीच है। यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है। यह देश की आवाज के लिए लड़ाई है। इसीलिए गठबंधन का नया नाम ‘इंडिया’ चुना गया।”