1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. प्रथम टेस्ट : भारत ने तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा, अश्विन ने मैच में लिए कुल 12 विकेट
प्रथम टेस्ट : भारत ने तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा, अश्विन ने मैच में लिए कुल 12 विकेट

प्रथम टेस्ट : भारत ने तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा, अश्विन ने मैच में लिए कुल 12 विकेट

0
Social Share

रोसेयु (डोमिनिका), 14 जुलाई। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड शतकीय प्रहार (171 रन, 387 गेंद, 501 मिनट, एक छक्का, 16 चौके) के बाद 36 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (7-71) की बारी थी, जिन्होंने साथी स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे ही दिन 130 रनों पर ही समेट दी और प्रथम टेस्ट में एक पारी व 141 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली।

मेजबानों की दूसरी पारी 130 पर बिखरी

वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रन के जवाब में भारत ने यशस्वी, कप्तान रोहित शर्मा (103) और विराट कोहली (76 रन, 182 गेंद, 262 मिनट, पांच चौके) के प्रहारों से अपनी पहली पारी शुक्रवार को दूसरे सत्र में पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित कर मेजबानों को 271 रनों का लक्ष्य दिया था।

आधा घंटा के अतिरिक्त समय में फैसला हुआ

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में चाय के पहले ही दो विकेट महज 27 रन पर गंवा दिए थे। चाय के बाद भी अश्विन व जडेजा (2-38) ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया और निर्धारित 48 ओवरों के खेल में नौ विकेट पर 129 रन बनाए थे। मैच का अंत नजदीक देख अम्पायरों ने आधा घंटा का अतिरिक्त समय दिया और 51वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर अश्विन ने पारी का अपना सातवां और मैच का 12वां विकेट लेने के साथ भारत की बड़ी जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

इसके पूर्व कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवरों में 88 रन बनाये जबकि जायसवाल और अजिंक्य रहाणे (3) के विकेट गंवाये ।

काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरूआत की। होल्डर के साथ बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरूआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई ।

स्कोर कार्ड

कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा । कोहली ने वारिकन की गेंद पर आफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया ।

यशस्वी डेब्यू टेस्ट में भारत के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर

दूसरी ओर  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’  जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया । वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे और दोहरा शतक नहीं जड़ पाये । रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया । लंच के बाद भारत ने कोहली (76) का विकेट गंवाया जबकि पारी घोषित होने तक जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code