बगावत से नाराज शरद पवार का पीएम मोदी पर निशाना, बोले – ‘यदि NCP भ्रष्ट पार्टी तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया’
मुंबई, 5 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार ने भतीजे अजित पवार की अगुआई में हुई बगावत को लेकर न सिर्फ विद्रोहियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है वरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि एनसीपी भ्रष्ट पार्टी थी तो उसे सरकार में ही क्यों शामिल किया।
देखा जाए तो अजित पवार की गई बगावत के बाद पार्टी की अंदरूनी कलह अब सतह पर आ गई है। बुधवार को शरद पवार और अजित पवार ने अपने-अपने वफादार समर्थकों व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस शक्ति प्रदर्शन के बीच दोनों धड़ों ने खुद को असली करार दिया।
आजची बैठक ही ऐतिहासिक बैठक आहे. संपूर्ण देशाचे लक्ष या बैठकीकडे आहे. २४ वर्षांपूर्वी मुंबई शहरामध्ये तुम्हा सर्वांच्या उपस्थितीत राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचा जन्म झाला. मुंबईत षण्मुखानंद सभागृहात बैठक झाली आणि संध्याकाळी शिवाजी पार्कवर लाखोंची सभा झाली. पक्षाची स्थापना आपण केली.… pic.twitter.com/uODI3xB2Yr
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 5, 2023
शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चह्वाण केंद्र में समर्थकों की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का जिक्र और कहा, ‘मोदी ने मध्य प्रदेश में भाषण दिया और कहा कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है। उन्होंने एनसीपी पर कई कमेंट किए हैं। फिर अगर एनसीपी भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया।’
यदि कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने को तैयार रहें
सीनियर पवार ने अजित पवार का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप किसी चीज से खुश नहीं थे तो बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था। उन्होंने अजित को नसीहत देते हुए कहा, ‘यदि कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने को तैयार रहें। हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं और लोगों के बीच हैं।’
सुप्रिया बोलीं – ‘असली राकांपा शरद पवार के साथ और असली चुनाव चिह्न हम‘
शरद पवार की बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ कहने वाले जरूरत पड़ने पर सबको खा जाएंगे। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। असली राकांपा शरद पवार के साथ है और असली चुनाव चिह्न हम हैं।