1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बांदा में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार छह लोगों की मौत, स्टीयरिंग और इंजन के बीच फंसा ड्राइवर
बांदा में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार छह लोगों की मौत, स्टीयरिंग और इंजन के बीच फंसा ड्राइवर

बांदा में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार छह लोगों की मौत, स्टीयरिंग और इंजन के बीच फंसा ड्राइवर

0
Social Share

बबेरू (बांदा), 29 जून। बांदा के बबेरू में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई। कटर से काटकर स्टीयरिंग और इंजन के बीच फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर सहित दो गंभीर घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजा है। पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया।

कमासिन थाने के तिलौसा गांव निवासी 15 वर्षीय कल्लू गुरुवार देर शाम करंट से झुलस गया था। परिवार के लोग इलाज के लिए गांव के अकबर की बोलेरो से उसे लेकर सीएचसी बबेरू ले जा रहे थे। कमासिन-राजापुर रोड पर परइया दाई के पास तेज रफ्तार ट्रक सामने से बोलेरो को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को निकाला तब तक कल्लू, उसकी मां शायरा बानो, चाचा चिक्की सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर स्टेयरिंग और इंजन के बीच बुरी तरह फंसा था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। बोलेरो मालिक अकबर सहित गंभीर तीन घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code