सीएम योगी बोले – उत्तर प्रदेश सरकार ने 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी
ग्रेटर नोएडा, 25 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस संबंध में पिछले साल राज्य में हुए निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे। यहां रिलायंस समूह की फर्म एडवर्ब के 200 करोड़ रुपये के रोबोट विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को पहली बार सभी 75 जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव मिले हैं और सबसे ज्यादा प्रस्ताव गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए आए हैं।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में @Addverb_Tech की फैक्ट्री के लोकार्पण कार्यक्रम में… https://t.co/gPh0vnbHvX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2023
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘दूसरा वैश्विक निवेशक सम्मेलन लखनऊ में 2023 में आयोजित किया गया था। इस दौरान हमने जिन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, उनसे 36 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं।’ उन्होंने कहा कि अच्छी कानून-व्यवस्था, अच्छे बुनियादी ढांचा और सुविधाओं, सुरक्षा के वातावरण आदि से निवेश आता है और यह सब अब प्रदेश में दिखता है।
वर्षांत तक 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला पहला प्रदेश बन जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में संपर्क (कनेक्टिविटी) में सुधार हुआ है और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्गों वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने राज्य में हवाई सम्पर्क में सुधार किया है। उत्तर प्रदेश में जहां 2017 से पहले सिर्फ दो हवाई अड्डे संचालित थे, वहीं अब यहां नौ पूर्ण रूप से संचालित हवाई अड्डे हैं। प्रदेश में 12 हवाई अड्डों पर काम चल रहा है और इस साल के अंत तक पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला पहला प्रदेश बन जाएगा।’
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर में आयोजित 'सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार 2023' कार्यक्रम में… https://t.co/p7EmkG0OS5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा, जिससे माल ढोने का काम शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए साथ आना होगा। केंद्र और राज्य इस दिशा में पूरे जोर-शोर से काम कर रहे हैं। युवाओं को उनके लिए उपलब्ध सभी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।’
जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ₹1,700 करोड़ से अधिक की 124 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/M2waAPLEac
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2023
गौतमबुद्ध नगर में 1,718.66 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
इसके पूर्व दिन में सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 1,711.66 करोड़ 124 लोक कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है।