पश्चिम बंगाल : बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 14 ट्रेनें रद
कोलकाता, 25 जून। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को तड़के लगभग चार बजे ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अपने ट्रैक पर गुजर रही एक मालगाड़ी मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में घुस गई और उस ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।
खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोका गया
दोनों मालगाड़ियों के बीच टक्कर में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में मालगाड़ी का लोको पायलट भी घायल हो गया है। हादसे के बाद पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन फौरी तौर पर रोक दिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने घटना के संबंध में बताया, ‘एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था, लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण दोनों मालगाड़ियों में टक्कर हो गई और वो पटरी से उतर गईं। फिलहाल उस रूट पर रेल यात्रा थम गई है।’
सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने बताया कि मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी रेल परिचालन की बहाली का काम कर रहे थे, जो सुबह लगभग 7.30 बजे पूरा हुआ और पहली ट्रेन लगभग 8.30 बजे दुर्घटना स्थल से हटा दी गई है। हादसे के कारण अभी तक 14 ट्रेनें रद की गईं, तीन का मार्ग बदला गया और दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।