पीएम मोदी ने मिस्र के अपने समकक्ष और शीर्ष मंत्रियों से की मुलाकात, व्यापारिक संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा
काहिरा, 24 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम मिस्र में ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। ‘इंडिया यूनिट’ मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक समूह है, जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली हैं।
The setting up of the India Unit in @CabinetEgy indicates the priority given to India-Egypt ties. Today in Cairo, I met this Unit. PM Mostafa Madbouly and other esteemed Ministers were present in the meeting. pic.twitter.com/5qAEHJydHg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023
अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के बाद आज दोपहर ही काहिरा पहुंचे पीएम मोदी के साथ इस बैठक में मैडबौली की अगुवाई में मिस्र मंत्रिमंडल के सात सदस्य मौजूद रहे। पीएम मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई।’ गौरतलब है कि मिस्र अफ्रीकी महाद्वीप में भारत का सबसे अहम कारोबारी साझेदार है।
PM @narendramodi received an enthusiastic welcome from members of the Indian community in Cairo.
In his interaction with them, PM lauded the community for their contribution towards strengthening India-Egypt ties. pic.twitter.com/VfYIXeJ5lH
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 24, 2023
पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं। पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है। खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर गले लगाकर मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हवाई अड्डे पर गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। कामना है कि भारत-मिस्र संबंध फले-फूले और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले।’
गूंजे ‘वंदे मातरम‘ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे, ‘शोले’ के लोकप्रिय गीत से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री जब होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी, मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री महिला को ध्यान से सुनते दिखे और उन्होंने उस समय हैरानी जताई, जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिन्दी जानती है और कभी भारत नहीं गई है।
आज अल-हकीम मस्जिद जाएंगे
पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था। भारत में बोहरा समुदाय वास्तव में फातिमिद वंश से उत्पन्न हुआ था और उन्होंने 1970 के दशक से मस्जिद का नवीकरण कराया।
हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है।