यूपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले- नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
उन्नाव, 10 जून। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। बांगरमऊ के श्यामकला रिसॉर्ट में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री अभिभावक के रूप में सबके विकास सबके जीवन स्तर में बदलाव लाना चाहते हैं। इसलिये जनता का भी नैतिक कर्तव्य है कि जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर कमल का झंडा लेकर निकले।
पीएम मोदी ने भारत के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है। पहले पाकिस्तान से आये आतंकवादी भारत में घुसकर हत्यायें करते थे तो उन्हे हिंदुस्तान के गरीब जनता के पैसे से बिरयानी खिलाने का काम कांग्रेस सरकार करती थी लेकिन पुलवामा में जब अटैक हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी चेतावनी नहीं दी बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के 400 अड्डों को तहस-नहस कर दिया।
सपा पर हमला बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा “ बच्चियों का रेप हुआ तो सपा अध्यक्ष के पिता कहते हैं लड़कों को माफ कर देना चाहिए बच्चों से गलतियां हो जाती है। मथुरा में तीन दिन गोली चली मगर अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन हमारी सरकार में अपराधी कहते हैं हमें जेल में डाल दो।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि 2014 के पहले जातिवाद परिवारवाद आतंकवाद देखा है मगर आज अटक से कटक तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक कोई आतंकवाद नहीं है उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा। उन्नाव में सबसे अधिक विकास हुआ। उन्होंने दावा किया कि 350 सांसदों के साथ केन्द्र में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी जिसमें उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर भगवा लहरायेगा।