मोदी-योगी को हराना बच्चों का खेल नहीं, बोले रामदास आठवले- घटता जा रहा है बसपा का जनाधार
लखनऊ, जून। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर चल रहे प्रकरण पर विपक्षी सदस्यों की एकता पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी-योगी को हराना बच्चों का खेल नहीं है। केंद्रीय राज्यमंत्री गुरुवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 350 से ज्यादा सीटें लाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत आरपीआई प्रदेश में पांच-छह सीटें मांग रही है। सीटें मिलने पर पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा का जनाधार खत्म होता जा रहा है, क्योंकि बसपा के नेता भाजपा व सपा दलों में चल गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने का काम आरपीआई कर रही है। बसपा नेताओं को इस पार्टी में शामिल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिसंबर में प्रदेश में बड़ी रैली होगी, अगर यह रैली सफल हुई तो दलित और मुस्लिम गठजोड़ की एक नई राजनीति का आगाज होगा, इसका फायदा भाजपा और एनडीए को मिलेगा। महाराष्ट्र में औरंगजेब के पोस्टर लहराने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान की साजिश हो सकती है। प्रदेश में बदमाश संजीव जीवा हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में ऐसा होना कतई उचित नहीं है, पर मुख्यमंत्री योगी इस तरह की घटनाओं को रोकने का कार्य करेंगे।