यूपी में बेसिक स्कूलों की छुट्टियां 10 दिन बढ़ाई गईं, अब 27 जून को खुलेंगे स्कूल
लखनऊ, 8 जून। यूपी में जारी भीषण गर्मी के दृष्टिगत सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 10 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं। अब ये स्कूल 27 जून को खोले जाएंगे। पहले 20 मई से 16 जून तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित थीं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ाए जाने को लेकर सभी जिलों के बीएसए को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में गत 20 मई से जारी ग्रीष्मावकाश भीषण गर्मी को देखते हुए 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 27 जून को स्कूल खोलने से पहले प्रदेशभर के सभी स्कूलों को बीच में एक दिन के लिए खोला जाएगा। उस दिन स्कूलों में साफ-सफाई और पानी आदि की व्यवस्था को दूरुस्त किया जाएगा, जिससे कि स्कूल आने के बाद बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो। स्कूल की छुट्टियों से संबंधित आदेश सभी जिलों में बीएसए को भेज दिए गए हैं।