मध्य प्रदेश : सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पर ट्रक पलटने से 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
सीधी, 8 जून। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक एक कार पर पलट गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। सीधी के कलेक्टर साकेत मालवीय ने यह जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी-टिकरी मार्ग पर हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो के ऊपर जा गिरा हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। बोलेरो सवार लोग कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव में आ रहे थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीधी-टिकरी मार्ग पर अनियंत्रित हाइवा ट्रक टक्कर मारने के बाद बोलेरो पर पलटा
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक काफी तेजी से आ रहा थी। ट्रक ने पहले कार को धक्का मारा और फिर उसी पर पलट गया। कार में बैठे लोग ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के वक्त आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी दहल उठे। हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने ट्रक के पार्ट्स को बोलेरो को अंदर से निकाला। इसके बाद वहां एक के बाद सात लाशें निकाली गईं। दो घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।