इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, समर्थकों ने सेना मुख्यालय व लाहौर कोर कमांडर के घर पर धावा बोला
इस्लामाबाद, 9 मई। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है और राजधानी इस्लामाबाद में हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को जैसे ही इमरान खान को हाई कोर्ट परिसर में दबोचा, यह खबर जंगल के आग की तरह फैल गई।
PTI protesters reached outside Pakistan Army's general headquarter (GHQ), Rawalpindi. pic.twitter.com/N5nmo693pY
— Farhan Ahmad Khan (@TheFarhanAKhan) May 9, 2023
दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सड़कों पर उतरने और विरोध-प्रदर्शन करने का संदेश दिया।
फिर क्या था, देखते ही देखते इमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और परिसर में घुसने से पहले पथराव किया। यह पहली बार था, जब सेना मुख्यालय पर धावा बोला गया हो। इसी क्रम में समर्थक लाहौर कैंट में कॉर्प्स कमांडर्स हाउस के घर पर भी धावा बोल दिया।
Imran Khan supporters have broken into the Corps Commander’s home in Lahore. pic.twitter.com/7x66oYuKrP
— Dr. Ayesha Ray (@DrAyeshaRay) May 9, 2023
इसके पूर्व दिन में इमरान खान को उस समय पकड़ा गया, जब वह पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे। पीटीआई का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया और वह घायल भी हो गए।
इससे पहले इमरान खान के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो उनके इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के लिए निकलने से पहले शूट किया गया था। इसमें इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि उन पर कोई केस नहीं है और सत्ता में बैठे लोग उन्हें जेल में डालना चाहते हैं। इमरान ने कहा, ‘मैं इसके लिए तैयार हूं।’