निर्वाचन आयोग ने समाचार पत्र में विज्ञापन को लेकर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को थमाई नोटिस
बेंगलुरु, 6 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को नोटिस थमा दी है। आयोग ने कांग्रेस नेता के खिलाफ काररवाई एक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के संदर्भ में की है, जिसकी शिकायत सत्तारूढ़ दल भाजपा ने की थी।
कांग्रेस को आज शाम सात बजे तक देना है सबूत
समाचार पत्र के विज्ञापन में भाजपा द्वारा निराधार, लेकिन विशिष्ट जानकारी का आरोप लगाया गया है। इस नोटिस में चुनाव आयोग ने कांग्रेस को सात मई की शाम सात बजे तक का समय दिया है कि वह नियुक्तियों और तबादलों, नौकरियों के प्रकार और आयोगों के विज्ञापन में कथित दरों के लिए सबूत प्रदान करे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने पोस्टर और विज्ञापनों का एक सेट जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर 2019 – 2023 के बीच राज्य में ‘भ्रष्टाचार की दर’ को सूचीबद्ध किया गया था। इसने भाजपा को ‘मुसीबत का इंजन’ कहा और राज्य के ठेकेदारों द्वारा ’40 प्रतिशत कमीशन’ चार्ज सहित राज्य में सत्तारूढ़ सरकार के घोटालों जैसे विभिन्न ‘भ्रष्टाचार’ को चित्रित किया।
कर्नाटक में इसी 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसका चेहरा बसवराज बोम्मई हैं।