चोटिल केएल राहुल और जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 से बाहर, WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका
नई दिल्ली, 3 मई। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल और इसी टीम में शामिल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी जबकि उनादकट गेंदबाजी अभ्यास करते वक्त चोट खा बैठे थे। इससे लखनऊ टीम के आईपीएल अभियान को बड़ा झटका लगा है।
राहुल की दाईं जांघ में चोट, उनादकद का कंधा चोटिल
राहुल आरसीबी के खिलाफ गत एक मई को लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी दाईं जांघ में चोट लगी है। वहीं उनादकट रविवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते समय फिसलकर चोटिल हो गए थे। उनादकट को कंधे में चोट लगी है।
गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही खिलाड़ी अगले माह सात जून से ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC फाइनल की भारतीय टीम में भी शामिल हैं। फाइनल से ठीक पहले इन दोनों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए नया झटका है क्योंकि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी WTC फाइनल से पहले ही बाहर हैं। वस्तुतः टीम इंडिया के लिए चोटिल खिलाड़ी लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं।
मुंबई में होगी दोनों खिलाड़ियों की जांच
इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनका स्कैन किया जाएगा। राहुल के साथ जयदेव के केस को भी देखा जाएगा।
सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। बताया गया कि जब किसी को इस तरह की चोट लगती है तो चोटिल जगह काफी दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं।
उनादकट की चोट भी है गंभीर
बताया जा रहा है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है। सूत्र ने बताया, ‘यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है, लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है। इस सीजन में वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते। हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।’