अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम अब तक फरार, यूपी एसटीएफ ने बताया एक्शन प्लान
लखनऊ, 18 अप्रैल। उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और कुख्यात अपराधी गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दोनों की धर-पकड़ के लिए अभियान जारी है। एसटीएफ डीआईजी अनंत देव तिवारी ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी।
गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम का नाम सुर्खियों में हैं। मरने से पहले आखिरी बार अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम भी लिया है। कहा यह भी जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने ही पुलिस को असद और गुलाम के बारे में जानकारी दी थी।
एसटीएफ डीआईजी अनंत देव बोले – ‘हम जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लेंगे‘
एसटीएफ डीआईजी अनंत देव ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस बारे में प्रयास किए जा रहे हैं। सभी टीमों को इस काम पर लगा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।’
इससे पहले एसटीएफ आईजी अमिताभ यश ने कहा कि गुड्डू बेहद खतरनाक अपराधी है और वह एक प्रोफेशनल शूटर भी है। अमिताभ यश के के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को 1999 में एक ड्रग स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त अतीक के वकील की मदद से उसे जमानत मिली थी। उन्होंने बताया, ‘गुड्डू बम बनाने में भी माहिर है। उमेश पाल की हत्या हुई थी तो सीसीटीवी में मैंने बेहद आसानी से उसे पहचान लिया था।’