नई दिल्ली, 14 अप्रैल। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आज से बिजली पर सब्सिडी बंद करने की घोषणा की है। यानी शनिवार से सभी को सामान्य दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
मंत्री आतिशी मार्लेना ने की सब्सिडी बंदी की घोषणा
केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा करते हुए उप राज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना पर सारा ठीकरा फोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि एलजी ने सब्सिडी वाली फाइल अपने पास रोक ली है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक एलजी फाइल नहीं लौटाते हैं, तब तक केजरीवाल सरकार सब्सिडी नहीं दे पाएगी।
दिल्ली के 46 लाख परिवारों को कल से नहीं मिलेगी FREE बिजली। Bijli Subsidy का बजट विधानसभा से पास, लेकिन कैबिनेट निर्णय की File LG ने रोकी । – Power Minister @AtishiAAP LIVE https://t.co/hhlOTINnrn
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अरविंद केजरीवाल सरकार बिजली की सब्सिडी देती है, जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त होती है। 200 से 400 यूनिट तक 50 फीसदी बिल माफ होता है। वकीलों को, किसानों को, 84 के दंगों के पीड़ितों को सब्सिडी दी जाती है। आज से वो सारी बिजली की सब्सिडी रुक जाएगी। इसका मतलब है कि शनिवार से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिसका जीरो बिल आता था, उसको बढ़े हुए बिल मिलने लग जाएंगे। जिनको 50 फीसदी छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने लग जाएंगे।’
आरोप – एलजी ने दबा कर रखी है सब्सिडी वाली फाइल
आतिशी मार्लेना ने एलजी वीके सक्सेना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, ‘यह सब्सिडी इसलिए रुक गई है कि केजरीवाल कैबिनेट ने फैसला किया कि हम आने वाले साल में भी बिजली सब्सिडी जारी रखेंगे। उस फाइल को एलजी साहब अपने पास रखकर बैठ गए। वह फाइल एलजी साहब को भेजने के बाद उनके दफ्तर ने रख लिया है। जब तक वह फाइल वापस नहीं आती है, तब तक केजरीवाल सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकती।’
मार्लेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पास पैसा है, पैसा विधानसभा ने पास किया है, फैसला कैबिनेट ने ले लिया है, इसके बावजूद सब्सिडी रुक जाएगी। उन्होंने कहा, ‘कल मेरे पास दिल्ली की एक कम्पनी (टाटा पावर) से लेटर आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें आने वाले साल के लिए सब्सिडी की सूचना नहीं मिली है, इसलिए आज से वह नॉर्मल यानी बिना सब्सिडी की बिलिंग शुरू कर देंगे। बीएसईएस की दोनों डिस्कॉम से भी यही सूचना आई है।’