1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. कुर्मी समुदाय के प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद कीं 46 ट्रेनें, 8 ट्रेनें बीच में रोकी गईं
कुर्मी समुदाय के प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद कीं 46 ट्रेनें, 8 ट्रेनें बीच में रोकी गईं

कुर्मी समुदाय के प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद कीं 46 ट्रेनें, 8 ट्रेनें बीच में रोकी गईं

0
Social Share

कोलकाता, 5 अप्रैल। कुर्मी समुदाय द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन व नाकेबंदी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार को कम से कम 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनों को रद कर दिया और आठ अन्य को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि कुर्मी समुदाय अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मांग रहा है।

एसईआर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के पुरुलिया जिले के कुस्तौर स्टेशन पर कुर्मी समुदाय के सदस्यों द्वारा तड़के पांच बजे से किए जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा बारबिल जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।

इसी क्रम में 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल, 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल, 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल, 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस, 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल, 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल ट्रेन आदि को भी रद किया गया है। इनके अलावा आठ अन्य ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code