1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी को सजा मिलने पर भड़की रेणुका चौधरी बोलीं- पीएम मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी केस
राहुल गांधी को सजा मिलने पर भड़की रेणुका चौधरी बोलीं- पीएम मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी केस

राहुल गांधी को सजा मिलने पर भड़की रेणुका चौधरी बोलीं- पीएम मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी केस

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को दो साल सजा पर तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल उन्होंने राहुल की सजा पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।

रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है।

  • ‘स्तरहीन बददिमाग ने कहा मुझे शूर्पणखा’

कांग्रेस नेता रेणुका ने पीएम मोदी को स्तरहीन और बददिमाग कहते हुए लिखा कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी) मुझे सदन में शूर्पणखा कहा। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी। देखते हैं कि अदालतें अब कितनी तेज काम करती हैं। रेणुका चौधरी का ये बयान राहुल गांधी को 2019 के एक मानहानि मामले में दोषी करार ठहराए जाने के बाद आया है।

  • क्या है शूर्पणखा मामला?

7 फरवरी 2018 को राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से काफी हंगामा किया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू की किसी बात पर जोर-जोर से हंसने लगीं। इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code