गुजरात : गृह मंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में सपरिवार की पूजा-अर्चना, ट्रस्ट का मोबाइल एप भी किया लॉन्च
अहमदाबाद, 19 मार्च। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में गीर के सोमनाथ मंदिर में रविवार को सपरिवार पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल एप भी लॉन्च किया। शाह विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।
श्री सोमनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
સોમનાથ જ્યોતિર્લિંગ આસ્થા, શ્રધ્ધા અને ગૌરવશાળી સનાતન પરંપરાનું અદ્વિતીય પ્રતીક છે. શ્રી સોમનાથ મંદિરમાં મહાદેવજીના દર્શન તેમજ પૂજા અર્ચના કરી.
ભગવાન સોમનાથ સૌ પર આશીર્વાદ બનાવી રાખે. pic.twitter.com/gYDqx9MGCo
— Amit Shah (@AmitShah) March 19, 2023
जूनागढ़ में एपीएमसी के ‘किसान भवन’ का उद्घाटन
अमित शाह ने इसी क्रम में जूनागढ़ में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के ‘किसान भवन’ का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादों एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी समितियां अगले 10 वर्षों में किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।
शाह ने किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने की भी जोरदार वकालत की और कहा कि इससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा मिट्टी और पर्यावरण को भी रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी साहब द्वारा शुरू किया गया काम अगले 10 वर्षों में किसानों की आय को न केवल दोगुना करेगा, बल्कि कई गुना बढ़ाएगा। निर्यात एवं जैविक उत्पादों की केवल दो सहकारी समितियां किसानों की आय में कई गुना वृद्धि करने में मदद करेंगी।’