रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना – ‘देश को गुमराह न करें, माफी मांगें राहुल गांधी’
नई दिल्ली, 16 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रसाद ने राहुल गांधी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन्हें भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करने को कहा। साथ ही उन्हें लंदन में दिए अपने बयान को लेकर माफी मांगने को कहा।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे? उन्होंने कहा था कि ‘अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ने पर ध्यान देना चाहिए।’ विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है।”
Shri @rsprasad addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/XtphZWjbfY
— BJP (@BJP4India) March 16, 2023
भाजपा सांसद ने गांधी पर निराधार बातें करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में प्रचार करेंगे। निराधार बातें करना उसकी आदत है। न ही उन्होंने आज एक बार भी कहा कि वह ‘अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप’ की अपनी टिप्पणी का खंडन कर रहे हैं।”
‘विदेश नीति के बारे में राहुल दुरुस्त करें अपनी जानकारी’
प्रसाद ने राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। वह उस क्षेत्र में नौसिखिया हैं।’