1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. योगी सरकार 17 नगर निगम वाले जनपदों में 51 लाख युवाओं के लिए लगाएगी ‘रोजगार की फसल’
योगी सरकार 17 नगर निगम वाले जनपदों में 51 लाख युवाओं के लिए लगाएगी ‘रोजगार की फसल’

योगी सरकार 17 नगर निगम वाले जनपदों में 51 लाख युवाओं के लिए लगाएगी ‘रोजगार की फसल’

0
Social Share

लखनऊ, 14 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 17 नगर निगम वाले जनपदों के 51 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। राज्य सरकार के प्रयास से लखनऊ-गोरखपुर, वाराणसी-प्रयागराज ही नहीं, बल्कि आगरा-झांसी में भी बड़ी कम्पनियां निवेश करेंगी।

शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ समेत सभी नगर निगम क्षेत्रों के युवाओं के द्वार रोजगार पहुंचाने के लिए संकल्पित योगी सरकार ने इसका ताना-बाना तैयार करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह धरातल पर उतरने लगेगा। पिछड़े होने का दंश झेलने वाले कई जिलों में इसके बाद ‘रोजगार की फसल’ लहलहाएगी।

लखनऊ में 782 प्रस्तावों के जरिए सबसे ज्यादा 1,96,261 करोड़ रुपये के निवेश

यूपी में 17 नगर निगम हैं। इनमें सबसे अधिक निवेश लखनऊ जनपद में हुआ है। यहां 782 प्रस्तावों के जरिए 1,96,261 करोड़ रुपये के निवेश होंगे, जिससे 16.31 लाख से अधिक युवाओं को सरकार ‘अपने पैर’ पर खड़ा करेगी। वहीं फिरोजाबाद में 8.57 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 14,874 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। पीतलनगरी मुरादाबाद को 22,520 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसके जरिए यहां के भी 40,321 युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। निवेश प्रस्तावों के जरिए सहारनपुर के 42,898 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

शाहजहांपुर, मथुरा और अयोध्या भी विकास की रेस में

शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट पड़ेगा। पिछले चुनाव में अयोध्या और मथुरा-वृंदावन निगम बनाकर विकास की नई परिभाषा लिखी गई। जिस शाहजहांपुर में पहली बार युवा नगर निगम चुनाव में वोट डालेंगे, वहां जीआईएस से 66,502 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इसके धरातल पर उतरते ही जनपद और आसपास के 5.10 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। अयोध्या में 53,472 और मथुरा-वृंदावन के 50 हजार युवाओं को योगी सरकार रोजगार से जोड़कर सुनहरा भविष्य देगी।

कई नामचीन कम्पनियां इन क्षेत्रों में करेंगी निवेश

गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ समेत कई जनपदों में नामचीन कम्पनियां निवेश करने को तत्पर हैं। इन जिलों में योगी सरकार ने कानून व्यवस्था का राज कायम किया तो यहां के उत्पादों की ब्रांडिंग कर वैश्विक बाजार भी दिया। अब यहां कम्पनियों के आने से नया माहौल बनेगा।

जीआईएस में टॉप-10 में अग्रणी टाउचेन ग्रुप ऑफ कम्पनीज आगरा, लखनऊ और वाराणसी में निवेश करने की इच्छुक है तो आरजी स्ट्रेटजिज ग्रुप गोरखपुर और गाजियाबाद में कई सेक्टरों में निवेश को धरातल पर पहुंचाएगा। एनटीपीसी लिमिटेड झांसी और प्रयागराज में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेगा तो यूनिकॉर्न एनर्जी लखनऊ और पं. वासुदेव तिवारी स्किल यूनिवर्सिटी झांसी और आसपास के युवाओं को निवेश के जरिए रोजगार से जोड़ेगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code