1. Home
  2. कारोबार
  3. गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत की हीरा कारोबारी की बेटी संग हुई सगाई
गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत की हीरा कारोबारी की बेटी संग हुई सगाई

गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत की हीरा कारोबारी की बेटी संग हुई सगाई

0
Social Share

अहमदाबाद, 14 मार्च। अमेरिकी रिसर्च कम्पनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के कारोबार को जरूर झटका लगा है, लेकिन मुश्किलों के बीच देश के अग्रणी कारोबारी गौतम अडानी के घर खुशियां आई हैं और जल्द ही शहनाई बजने वाली है। दरअसल, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमीन शाह की सगाई हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 12 मार्च को जीत अडानी और दीवा जैमीन शाह की सगाई हो गई। सगाई अहमदाबाद में बेहद निजी समारोह के बीच हुई। सगाई समारोह बहुत ही पर्सनल रखा गया था, जिसमें दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। जीत वर्ष 2019 से अडानी समूह के साथ कारोबार में जुड़े हैं। उन्हें वरष 2022 में अडानी समूह का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया। वह अडानी पोर्ट्स, अडानी डिजिटल लैब्स जैसे सेक्शन की कमान संभालते हैं।

कौन हैं दीवा जैमीन शाह

वहीं अडानी परिवार की छोटी बहू दीवा जैमीन शाह भी कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह दीवा सी. दिनेश एंड को. लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं। उनके पिता हीरा कारोबारी हैं। डायमंड कम्पनी मुंबई और सूरत बेस्ड है। कम्पनी की शुरुआत चीनू दोशी, दिनेश शाह ने की थी। जैमीन शाह कम्पनी के निदेशक हैं। गौरतलब है कि गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि श्रॉफ कॉरपोरेट वकील हैं। वर्ष 2013 में परिधि और करण अडानी की शादी हुई थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code