Oscar Award 2023: एलीफेंट व्हिसपर्स को ऑस्कर मिलने पर काग्रेस नेता खड़गे और वेणुगोपाल ने दी बधाई
नई दिल्ली, 13 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भारतीय लघु फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने पर बधाई दी है। खडगे ने कहा , “मदुमलाई वन्य क्षेत्र से हाथियों के संरक्षण में भारत के प्रयासों की दिल को छू लेने वाली कहानी ने देश का सम्मान बढ़ाया है और हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र, लघु फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने के लिए गुनीत को बधाई। सचमुच, इसके योग्य हैं।”
केसी वेणुगोपाल ने कहा , “2023 के ऑस्कर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (लघु फिल्म) का पुरस्कार जीतने के लिए गुनीत मोंगा, कार्तिकी गोंजाल्विस और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।” गौरतलब है कि निर्माता गुनीत मोंगा की लघुफिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। फ़िल्म के निर्देशक कार्तिकी गोंसालविज़ हैं।
- हाथियों पर आधारित है कहानी
द एलिफेंट व्हिसपर्स की कहानी दो हाथियों और उनकी देखभाल कर रहे बमन और बेला पर आधारित है। इस फिल्म को प्रकृति से जोड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म की पूरी कहानी हाथी और उसके मालिक के प्यार के ऊपर बनी है। कहानी में दोनों के बीच के बॉन्ड को दिखाया गया है, कि वह किस प्रकार से अपने हाथी के साथ खेलता है, मस्ती करता है, साथ ही उसकी पत्नी भी उस हाथी के साथ खेलते हुए मस्ती करते हुए दिखाई गई है। यह एक ऐसा बॉन्ड हैं, जिसने सभी को इंप्रेस किया है।