नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी के साथ विवाद के बीच भाईयों के नाम की अपनी करोड़ों की पुश्तैनी जमीन
मुंबई, 2 मार्च। अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब अपनी पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया है और यह जमीन अपने भाइयों के नाम कर दी है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा किया और करोड़ों की संपत्ति को तीन भाइयों के नाम कर दी, जिसमें जमीन, दुकान और मकान की वसीयत शामिल है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लिए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं रखा।
इससे पहले नवाजुद्दीन के छोटे भाई और फिल्म निर्देशक शमास नवाब ने इस बात को खारिज कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को झूठा और ड्रामेबाज बताया था। उन्होंने कहा था कि नवाज 2012 में खरीदी गई अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए यहां आ रहे हैं। उन्होंने नवाज का नाम लिए बिना कहा था कि हर जगह ड्रामा, अपना हिस्सा दूसरों के नाम करवाओ, एक नई चाल।
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्नी के साथ बच्चों को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया ने कहा था कि नवाज उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं।
फोटो खिंचवाने की रही होड़
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के आने की जानकारी मिलते ही उनके चाहने वालों व अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। बॉलीवुड अभिनेता ने भी मुस्कराते हुए अपना मॉस्क हटाया। सबके साथ फोटो खिंचवाए। किसी ने फोटो खिंचवाया तो किसी ने सेल्फी ली। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाए।