यूपी पुलिस की नोटिस मिलने पर नेहा सिंह राठौर का योगी सरकार पर तंज – ‘लग जाती है मिर्ची तो मैं क्या करूं’
लखनऊ, 22 फरवरी। लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने चर्चित गाने ‘यूपी में का बा-2’ को लेकर यूपी पुलिस की ओर से मिली नोटिस पर जवाब दे दिया है और योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा – ‘लग जाती है मिर्ची तो मैं क्या करूं।‘
नेहा सिंह राठौर ने कहा, “मैंने कानपुर में मां-बेटी की मौत को लेकर ‘यूपी में का बा-2′ का गाना गया था, जिसे लेकर यह नोटिस मिली है।” नेहा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, मेरी शादी को महज आठ महीने ही हुए हैं और घर पर पुलिस आ गई। मेरे ससुर भी हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जिसे लेकर पुलिस आई है।’
वकील की सलाह पर दिया जाएगा जवाब
भोजपुरी गायिका ने कहा, ‘मंगलवार को रात 8 बजे पुलिस यूपी के अंबेडकरनगर जिले में स्थित मेरे पति के घर पहुंची थी और नोटिस थमाई। इस नोटिस में तीन दिनों के अंदर गाने को लेकर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में जवाब न मिलने पर कानूनी काररवाई करने की भी बात कही गई है।’
नेहा सिंह ने यह भी कहा, ‘मैं इस मामले में रुकूंगी नहीं। पुलिस ने इस तरह के जटिल सवाल पूछे हैं कि मैं हां या ना कुछ भी कहूं तो फंसने का डर है। ऐसे जटिल सवाल पूछे गए हैं, जैसे – आपने गाना गया था या नहीं? आप लोक गीत गाती हैं या नहीं?’ उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकील से इस संबंध में राय मांगी है। उनकी सलाह पर ही जवाब दिया जाएगा।
‘मैं रुकने वाली नहीं हूं, जिससे सरकार होती है, उससे ही सवाल पूछे जाते हैं‘
इसके साथ ही यूपी सरकार पर भी तंज कसते हुए नेहा राठौर ने कहा, “मैंने रुकने वाली तो नहीं हूं। जिससे सरकार होती है, उससे ही सवाल पूछे जाते हैं। फिलहाल यूपी में भाजपा की सरकार है। इसलिए सवाल उनसे ही पूछे जा रहे हैं। यदि उनको मेरे गीतों के जरिए उठाए गए सवालों से मिर्ची लग जाती है तो मैं क्या करूं। ‘यूपी में का बा’ का पहला सीजन भी जब मैंने गाया था तो कई सांसद मेरे खिलाफ उतर आए थे। वे बताने लगे थे कि यूपी में सब बा। मैं तब भी रुकी नहीं थी और अब भी उनके दबाव में नहीं रुकने वाली हूं।”