संसद में खास जैकेट पहनकर पहुंचे पीएम मोदी, प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया
नई दिल्ली, 8 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी पोशाकों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। देश के अलग-अलग राज्यों की भिन्न पोशाकें धारण करते रहे पीएम मोदी ने बुधवार को हल्के नीले रंग का ऐसा ब्लेजर पहना, जो सबसे अलग है। दरअसल, पीएम मोदी राज्यसभा में स्वीवलेस हल्के नीले रंग के ब्लेजर में दिखे। यह ब्लेजर पर्यावरण को लेकर एक खास संदेश दे रहा है और रिसाइकिल करके प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया है।
बीते सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उन्हें यह ब्लेजर तोहफे में दिया था। इंडियन ऑयल ने पुनर्चक्रण पॉलिएस्टर (आरपीईटी) और कपास से बने खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी वितरण कर्मियों ने इस वर्दी को अपना लिया है।
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पीएम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी जी सिर्फ बातें नहीं करते, वह सामने से नेतृत्व भी करते हैं। जलवायु जागरूकता को बढ़ावा देने का यह एक शानदार तरीका है।’
Watch for PM Shri @narendramodi ji's blue jacket today in the Parliament. The jacket has been made with recycled PET bottles.
Modi ji doesn't just walk the talk, he also leads from the front. A superb way to promote climate consciousness. pic.twitter.com/2tFtRWBDV3
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) February 8, 2023
पीएम ने लॉन्च किया ‘मिशन लाइफ‘
गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में दुनिया की मदद करने के लिए भारत द्वारा एक वैश्विक पहल ‘मिशन लाइफ’ को शुरू किया है। पीएम मोदी ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि मिशन लाइफ एक जन-समर्थक ग्रह की अवधारणा को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को वर्दी में रिसाइकिल करना एक अच्छी पहल है।
पीएम ने कहा, ‘हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में भारत के यह विशाल प्रयास हमारे मूल्यों को भी दर्शाते हैं। सर्कुलर इकोनॉमी एक तरह से हर भारतीय की जीवनशैली का हिस्सा है। रिड्यूस, रियूज और रिसायकल का मंत्र हमारे मूल्यों में रचा-बसा है।’
उल्लेखनीय है कि इंडिया ऑयल के कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए पर्यावरण के अनुकूल 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों का पुनर्चक्रण किया गया है। इस पहल के तहत हर साल 10 करोड़ ऐसी ही बोतलों की रिसाइकिलिंग का लक्ष्य रखा गया है।