सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के साथ हरदोई में हादसा, गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग घायल
हरदोई, 3 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला शुक्रवार को यहां एक हादसे का शिकार हो गया। काफिले की कम से कम चार गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। फिलहाल अखिलेश यादव जिस वाहन में बैठे हुए थे, उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मल्लावा बिलग्राम रोड पर तीखा मोड़ होने की वजह से एक गाड़ी ने ब्रेक लगाया। इससे काफिले में पीछे चल रहीं गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव आज #हरदोई के दौरे पर हैं। एक्सप्रेस-वे से होकर मल्लावां के रास्ते हरपालपुर जाने के दौरान उनके काफिले में शामिल छह गाड़ियां कटरा-बिल्हौर हाइवे पर फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के करीब हादसे का शिकार हो गईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।#hardoi #akhileshyadav pic.twitter.com/rxYUpINSmC
— Tariq Iqbal (@tariq_iqbal) February 3, 2023
हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिख रही हैं। एंबुलेंस भी वहां नजर आ रहा है। साथ ही कई लोग घटनास्थल के आसपास जमा नजर आ रहे हैं।