मुलायम सिंह को पदम विभूषण देने पर योगी के मंत्री जयवीर सिंह ने उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात
इटावा, 27 जनवरी। यूपी की योगी सरकार के के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार शाम एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरित मानस के बयान पर पार्टी से बर्खास्त करने की बात कहते हुए जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए था। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कृत की पहचान भगवान श्रीराम हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम है उनको जिसने भी नकारा है जिसने विरोध किया है उसका सफाया हो गया है भगवान श्री राम सबको शरण देते हम तो कहते हैं कि भगवान राम भी मौर्य का उद्धार करेंगे, इससे बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान और कोई नहीं हो सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कुछ न कहने के मामले में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को मामले को संज्ञान लेना चाहिए इसमें उनको भी स्पष्ट करना जरूरी है अखिलेश यादव की चुप्पी भी मौर्य के बयान को समर्थन के रूप में मानी जाएगी अन्यथा उनको पार्टी से अब तक बाहर कर देना चाहिए था इस मामले में उनको अपना निर्णय लेना चाहिए था।
स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव को पदम विभूषण के बयान को लेकर कहा कि यह बात अपने दिल से पूछे कि कल्याण सिंह बहुत बड़े नेता थे उनका शब उनके घर के पास रखा रहा, पुष्प अर्पित करने भी अखिलेश नहीं गए जबकि उनके पिता के निधन पर कल्याण सिंह के पुत्र गए थे इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी सोच में और भाजपा की सोच में जमीन आसमान का फर्क है।
वह दिल से सोच लें अगर देश की सत्ता उनके हाथ में होती तो क्या किसी भाजपा के किसी नेता को इस तरह से सम्मान देने का काम करते, नहीं करते, हमारी पार्टी बड़ा दिल रखती है। बड़े निर्णय बड़े लोग बड़े सोच के साथ लेते हैं। जो क्षेत्र में काम होता है उसको करती है जिन पर राम भक्तों पर गोली चलाने का आरोप था उनको भी इस तरह का सम्मान आज भाजपा ने किया है।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव द्वारा नेता जी को भारत रत्न की मांग को लेकर कहा कि जब डिंपल यादव के पति प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे वह काम वह करें अच्छा है शुभकामनाएं है उन्हें। इस मौके पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, शिवाकांत चौधरी, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।