भारी बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद, पैदल मार्ग में भी हुई फिसलन
जम्मू, 13 जनवरी। जम्मू में बीती रात से शुरू हुई बर्फबारी शुक्रवार को भी जारी है। इसका नतीजा यह हुआ है कि वैष्णो देवी भवन, भैरव घाटी व त्रिकुटा पर्वत का पूरा इलाका सफेद चादर में लिपटा हुआ है। खराब मौसम को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कल दोपहर से बंद रखी गई हैलीकॉप्टर सेवा दूसरे दिन भी बंद रही। यही नहीं बोर्ड ने आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों को यात्रा मार्ग पर तैनात करते हुए श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।
श्राइन बोर्ड के कर्मचारी मार्ग को लगातार साफ कर रहे
बर्फबारी के कारण पैदन मार्ग पर फिसलन हो गई है, लेकिन बोर्ड के कर्मचारी लगातार मार्ग को साफ कर रहे हैं। वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं को भी इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। दूर से रोशनी से जगमगाता सफेद चादर में लिपटा मां वैष्णो देवी का भवन हर किसी को आकर्षित कर रहा है। आसमान से गिरती बर्फ व सर्द मौसम की परवाह न करते हुए देशभर से मां वैष्णों के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए निरंतर भवन की ओर बढ़ रहे हैं। जो श्रद्धालु मां के दर्शन कर लौट रहे हैं, उनके चेहरों पर भी चमक नजर आ रही है।
बैटरी कार सेवा व केबल कार सेवा अब भी जारी
गुरुवार रात से भवन पर हो रही बर्फबारी के कारण सांझी छत हैलीपैड पर भी बर्फ जम चुकी थी, जिसकी वजह से बोर्ड ने दोपहर बाद इसे बंद कर दिया। आज भी बर्फबारी जारी रहने की वजह से हेलीकाप्टर सेवा शुरू नहीं की गई। हालांकि बैटरी कार सेवा व केबल कार सेवा अब भी सुचारू रूप से जारी है। हालांकि बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को बैटरी कार मार्ग व भैरव घाटी मार्ग पर भी नजर रखने को कहा है।
यदि इस मार्ग पर फिसलन बढ़ जाती है तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह मार्ग भी बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु केवल पुराने रास्ते से ही जा पाएंगे। भवन के पास, सांझी छत और भैरव घाटी में श्रद्धालु बर्फ की सफेद चादर पर खेलते, सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि सांझी छत हैलीपैड पर बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फ हटने व मौसम में सुधार के बाद ही हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जा सकती है। फिलहाल भवन पर बर्फबारी बहुत कम हो रही है, लेकिन भैरव घाटी व त्रिकुटा पर्वत पर अधिक बर्फबारी हो रही है।