उत्तराखंड : सीएम धामी ने जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को मुआवजे के लिए अच्छा रेट देने का किया वादा
देहारदून, 12 जनवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के भवनों में आई दरारों के मद्देनजर गुरुवार को सेना, आईटीबीपी, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की। बाद में जोशीमठ के व्यापारिक संगठनों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
अंतरिम सहायता के रूप में लोगों के खातों में 1.5 लाख रुपये की राशि भेजी जा रही
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘मैंने व्यापारी संगठन एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों आदि से मुलाकात की और उनको यथासंभव मदद देने की बात कही। हम अंतरिम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं। कमेटी तय करेगी कि और अच्छे से अच्छा रेट देंगे।’
सेना के जवान अस्थाई तौर पर स्थानांतरित : जनरल मनोज पांडे
दूसरी तरफ सेना प्रमुख मनोज पांडे ने जोशीमठ संकट को लेकर गुरुवार को कहा, ‘हमने अस्थाई तौर पर अपने जवानों को स्थानांतरित किया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे। जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं, जिसे बीआरओ ठीक कर रहा है। इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है।’
जनरल पांडे ने कहा, ‘जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं, जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर स्थानांतरित कर सकें।’
हैदराबाद के वैज्ञानिक जोशीमठ में जमीन धंसने की वजहों का पता लगाएंगे
इस बीच जोशीमठ में जमीन धंसने के घटनाक्रम को लेकर सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिक अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के विशेषज्ञों की एक टीम अधस्तल मानचित्रण (सबसर्फेस फिजिकल मैपिंग) के लिए प्रभावित शहर का दौरा करेगी। एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी। एनजीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद के पांडेय की अध्यक्षता वाली 10 सदस्यीय टीम के 13 जनवरी को जोशीमठ पहुंचने और अगले दिन से अपना काम शुरू करने की संभावना है।