टाटा ओपन महाराष्ट्र : मुकुंद शशिकुमार व रामकुमार की पराजय के साथ एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
पुणे, 3 जनवरी। भारत के शीर्षस्थ रैंकिंग वाले खिलाड़ी मुकुंद शशिकुमार और रामकुमार रामनाथन की सोमवार को अंतिम 32 दौर के मुकाबलों में पराजय के साथ ही यहां पांचवें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग से मेजबान चुनौती समाप्त हो गई।
एटीपी रैंकिंग में 340वें नंबर के खिलाड़ी मुकुंद को दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 इवेंट में पिछले दरवाजे (वाइल्ड कार्ड) से प्रवेश दिया गया था। वहीं रामकुमार ने क्वालीफाइंग राउंड के दो मुकाबले जीतकर मुख्य दौर में जगह बनाई थी। एकल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी सुमित नागल और प्रथम प्रवेश मानस मनोज धामने को पहले दिन हार का सामना करना पड़ा था।
रामकुमार पहला सेट जीतने के बावजूद उलटफेर नहीं कर सके
बालेवाड़ी स्टेडियम के सेंटर कोर्ट पर खेले गए मैच में मुकुंद को 171वें क्रम के इतालवी फ्लावियो कोबोली ने 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया वहीं 435वें क्रम के रामकुमार कोर्ट नंबर एक पर 62वीं रैंकिंग के पेड्रो मार्टिनेज से पहला सेट छीनने के बावजूद उलटफेर नहीं कर सके और स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी ने तीन सेटों तक खिंचे कड़े संघर्ष में 3-6, 7-5, 6-3 से जीत हासिल की।
अंतिम 32 दौर के अन्य मैचों में आठवीं सीड असलान कारासेव ने पाब्लो एंडुआर को 6-1, 6-3 व टिम वान रिथोवेन ने राडु अल्बोट को 6-4, 6-4 से हराया तो कोर्ट नंबर दो पर दो क्वालीफायरों की टक्कर में मैक्सिमिलियन मार्टेरर ने एलियास येमेर को 6-2, 3-6, 6-3 से मात दी।
युगल में शीर्षस्थ राजीव राम व सैलिसबरी का अभियान शुरू
उधर युगल मुकाबलों में कोर्ट नंबर एक पर शीर्ष वरीयता लेकर उतरे राजीव राम व जोए सैलिसबरी ने अपने अभियान की शुरुआत की और एक टाईब्रेकर देखने के बाद सेबेस्टियन बाएज व लुइस डेविड मार्टिनेजल को 6-3, 7-6 (1) से शिकस्त दी। वहीं कोर्ट नंबर दो पर दो भारतीय जोड़ियों की मुलाकात हुई, जब वैकल्पिक टीम के रूप में उतरे एन. श्रीराम बालाजी व जीवन नेदुंचेझियन ने वाइल्ड कार्डधारी पुरव राजा व दिविज सरन को 6-4, 6-3 से हराया।