टीएमसी सांसद सौगत रॉय की टोका-टोकी पर भड़के अमित शाह, कहा – ‘ऐसा व्यवहार आपकी उम्र के लिए ठीक नहीं’
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में नशे और ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी बुधवार को लोकसभा में दी। इसी दौरान वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत रॉय की टोका-टोकी पर उखड़ भी गए।
भाषण बीच में रोक सीट पर बैठ गए शाह और कहा – दादा पहले आप बोल लीजिए
अमित शाह ने पहले तो सौगत रॉय से कहा कि वह शांत रहें और भाषण समाप्त होने के बाद ही बात करें। इसके बाद भी सौगत रॉय लगातार बोलते रहे तो अमित शाह का गुस्सा और बढ़ गए। वह अपनी सीट पर ही बैठ गए और कहा कि दादा पहले आप बोल लीजिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार आपकी उम्र और कद के लिहाज से ठीक नहीं है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सौगत रॉय से शांत रहने की अपील की
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में दखल दिया और सांसद सौगत रॉय से शांत रहने की अपील की। इसके बाद अमित शाह फिर से खड़े हुए और अपने भाषण को आगे बढ़ाया। सौगत रॉय टीएमसी के वरिष्ठ सांसद हैं और मनमोहन सिंह सरकार में वह शहरी विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
अमित शाह के भाषण के दौरान सौगत क्या बोल रहे थे, यह तो नहीं सुना जा सकता, लेकिन गृह मंत्री उनकी ओर से आए व्यवधान से नाराज हो गए। अमित शाह ने कई बार उन्हें चुप रहने की सलाह दी और लगातार व्यवधान के बाद बैठ ही गए और कहा कि दादा पहले आप ही बोल लीजिए।
अमित शाह ने कहा, ‘नशा हमारे देश में पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है। नशे के कारोबार से होने वाली कमाई आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगती है। इसलिए नशे पर लगाम कसकर हम एक साथ दो मोर्चों पर सफलता पा सकते हैं।’