शिलांग, 14 दिसम्बर। मेघायल में बुधवार को बड़ा राजनीतिक खेला हुआ, जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसीओ) विधायक एचएम सांगपलियांग समेत तीन अन्य सत्ताधारी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय में हैं।
सांगपलियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अगले वर्ष की शुरुआत में ही मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले यह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है।
Four MLAs from Meghalaya #JoinBJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/onpPqwRrHd
— BJP (@BJP4India) December 14, 2022
सांगपलियांग, फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने बीते महीने ही असेंबली के स्पीकर मेतबाह लिंगदोह को इस्तीफा सौंप दिया था। राज्य की एनपीपी की नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा भी शामिल है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की मेघालय में मौजूदगी के बीच विधायक ने बदला पाला
दिलचस्प यह है कि ममता बनर्जी फिलहाल मेघालय के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को शिलांग में टीएमसी कार्यकर्ताओं की एक रैली को भी संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा ने मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है।
ममता ने अपने भाषण में कहा था, ‘हम मेघालय का ख्याल रखेंगे। टीएमसी चाहती है कि मेघालय के धरती पुत्र ही राज्य पर शासन करें। केंद्र सरकार ने पूरी तरह से मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की उपेक्षा की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बदलाव ला सकें और पहाड़ी राज्यों में समृद्धि आ सके।’