1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी : कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए प्रदेश में दो पुलिस कमिश्नरेट के साथ खुलेंगे 10 नए थाने
यूपी : कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए प्रदेश में दो पुलिस कमिश्नरेट के साथ खुलेंगे 10 नए थाने

यूपी : कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए प्रदेश में दो पुलिस कमिश्नरेट के साथ खुलेंगे 10 नए थाने

0
Social Share

लखनऊ, 11 दिसम्बर। पुलिस कमिश्नरेट आगरा व कानपुर के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 नए थाने खोले जाएंगे। इस बाबत शासन स्तर से शनिवार को मंजूरी दी गई। प्रमुख सचिव (गृह) श्री संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट आगरा के अन्तर्गत तीन व पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के अन्तर्गत एक नया थाना बनाने की स्वीकृति दी गई है।

आगरा में थाना डौकी के अन्तर्गत नया थाना बमरौली कटारा, थाना एतमाद्दौला के अन्तर्गत नया थाना ट्रांस यमुना तथा थाना अचनेरा के अन्तर्गत पुलिस चौकी किरावली को उच्चीकृत कर नया थाना किरावली बनाये जाने का फैसला गया है। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बिल्हौर के अन्तर्गत नया थाना अरौल खोले जाने की मंजूरी भी दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में 20 और नये थानें खोले जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि खीरी जिले के थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी शारदानगर को उच्चीकृत कर थाना शारदानगर तथा जनपद खीरी के ईशानगर के अन्तर्गत रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खमरिया को उच्चीकृत कर नया थाना खमरिया बनाया गया है।

गाजीपुर जिले के थाना करण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नारी पचदेवरा में नया थाना रामपुर मॉझा, जनपद महाराजगंज के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नया थाना भिटौली एवं जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना हरदत्तनगर गिरण्ट व जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर के अन्तर्गत पुलिस चौकी करेली को उच्चीकृत कर नया मार्डन पुलिस थाना करैली बनाये जाने की शासन से मंजूरी दी गई है।

प्रमुख सचिव गृह नें बताया कि इसके अलावा शासन के निर्णय के परिपेक्ष्य में पूर्व से सृजित हुए नये थानों में विभिन्न संवर्ग के 35-35 पदों तथा पूर्व में सृजित हुई प्रत्येक नई पुलिस चौकी में लिए 17-17 पदों की भी मंजूरी विभिन्न संवर्ग के पुलिस कर्मियों की प्रदान की गई है।

इसके तहत पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के दो नये थाने क्रासिक रिपब्लिक व वेब सिटी, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत नया पुलिस थाना एयरपोर्ट बनाये जाने के फैसले के परिपेक्ष्य में प्रत्येक थाने पर विभिन्न श्रेणी के 35-35 पदों की मंजूरी भी प्रदान की गई है। इसी तरह फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत पुलिस चौकी राधानगर को उच्चीकृत कर नया थाना राधानगर बनाये जाने के फैसले के परिपेक्ष्य में विभिन्न संवर्ग के कुल 35 पद सृजित किये गये है।

इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मलिहाबाद के ग्राम रहीमाबाद में स्थापित चौकी रहीमाबाद को उच्चीकृत कर नया थाना रहीमाबाद बनाये जाने, अमेठी जिले के थाना शिवरतनगंज अन्तर्गत रिर्पोटिंग पुलिस चौकी इन्हौना को उच्चीकृत कर बना नया थाना इन्हौना हेतु 34-34 पदों का सृजन किया गया है।

साथ ही जनपद मथुरा के थाना बलदेव के अन्तर्गत स्थापित पुलिस चौकी बरौली, जनपद अलीगढ़ की पांच पुलिस चौकियों भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, देवरिया जिले में पुलिस चौकी देवरहा बाबा आश्रम, जनपद अमेठी के ग्राम महमदपुर में पुलिस चौकी महमदपुर तथा जनपद गाजीपुर की 3 पुलिस चौकियों पैकवली, पचरासी व गोरारी के लिये प्रत्येक नई पुलिस चौकी के लिए 17-17 पदों की भी मंजूरी विभिन्न संवर्ग के पुलिस कर्मियों की प्रदान की गई है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code