यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं, इटावा स्टेशन पर एनाउंसमेंट से मचा हड़कंप
इटावा, 27 नवम्बर। चुनावों में प्रचार तो बहुत होता है, लेकिन किसी उमीदवार के पक्ष में मतदान के लिए रेलवे स्टेशन से अनाउंसमेंट कर प्रचार किया जाए, ऐसा शायद पहली बार हुआ है। खबर इटावा से है, जहां उपचुनाव लड़ रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में इटावा जंक्शन स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर संदेश प्रसारित किया गया।
ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है, लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। असल में ऐसा कहा गया है कि रेलवे यूनियन के कुछ कर्मी प्रयागराज जा रहे थे , इसी दौरान कुछ कर्मियों ने रेलवे इंक्वायरी के भीतर घुस कर के यह संदेश प्रसारित कर दिया।
डिंपल यादव जिंदाबाद और मत देने का संदेश प्रसारित होने के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने नाराजगी भी जताई। कुछ लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने जाकर भी शिकायत की। पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि जहां से अनाउंसमेंट होता है और ट्रेनों के आने की जानकारी सुनाई देती है, वहां से डिंपल भाभी को जिताएं और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे।