मंगलुरु ब्लास्ट : इस्लामिक संगठन आईआरसी ने ली जिम्मेदारी, एक और हमले की दी चेतावनी
बेंगलुरु, 24 नवम्बर। ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल (आईआरसी) नाम के एक इस्लामिक संगठन ने मंगलुरु में बीते 19 नवम्बर को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही आईआरसी ने एक और हमले की चेतावनी भी दी है।
बताया जाता है कि आईआरसी ने यह भी कहा कि उसके ‘मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक’ ने ‘कादरी में एक हिन्दू मंदिर’ पर हमले की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे इस सूचना के स्रोत की पुष्टि कर रहे हैं जबकि शीर्ष पुलिस अधिकारी चुप हैं।
सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश में कहा गया है, ‘हम इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल (आईआरसी) संदेश देना चाहेंगे – मंगलुरु में भगवा आतंकियों के गढ़ (दक्षिण कन्नड़ जिले में) कादरी स्थित हिन्दू मंदिर पर हमारे एक मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक ने हमला करने की कोशिश की। हालांकि यह अभियान सफल नहीं हुआ, फिर भी हम इसे रणनीति के नजरिये से सफल मानते हैं क्योंकि राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद, भाई उनसे बचने में सफल रहा और हमले की तैयारी की तथा उसे अंजाम दिया।’
गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली का रहने वाला 24 वर्षीय शारिक 19 नवम्बर को एक प्रेशर कुकर बम लेकर ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था, जिसमें डेटोनेटर, तार और बैटरी लगी हुई थी और इसमें विस्फोट हो गया था। इस धमाके में वह झुलस गया और सिटी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। विस्फोट में ऑटो चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने इस धमाके को आतंकी घटना करार दिया है।