प्रो कबड्डी लीग 2022 : दिल्ली दबंग पर बीस छूटे यूपी योद्धा, टाई पर छूटी पटना पाइरेट्स व तमिल थलाइवाज की टक्कर
पुणे, 16 नवम्बर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) लीग 2022 अब अहम चरण में पहुंच गया है और प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले जारी है। इस क्रम में बुधवार की रात बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन की मदद से दबंग दिल्ली को 50-31 के बड़े अंतर से पीट दिया जबकि पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज का मुकाबला 33-33 से टाई पर छूटा।
1️⃣ A mouth-watering tie
2️⃣ Yoddhas' utter dominanceHow's your team faring after the end of the Pune leg?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHE #DELvUP pic.twitter.com/MIOikAvJMX
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 16, 2022
10 टीमों की राउंड रॉबिन लीग में बेंगलुरु बुल्स 51 अंकों के शाथ शीर्ष पर है तो पुनेरी पल्टन 49 अंकों के साथ दूसरे और जयपुर पिंक पैंथर्स 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यूपी योद्धा आज की बड़ी जीत के बाद 45 अंकों के साथ चौथे स्थान पर जा उछले हैं। यू मुंबा 43 अंक लेकर 5वें स्थान पर कायम है।
यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल ने बटोरे 22 अंक
लीग के पुणे चरण के अंतिम मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा की जीत में प्रदीप ने अकेले 22 अंक जुटाए। मध्यांतर तक 29.14 की बढ़त ले चुकी यूपी टीम के योद्धा प्रदीप ने शुरुआती 15 मिनट में अपना सुपर 10 अर्जित कर लिया। प्रदीप के अलावा यूपी योद्धा के बेस्ट डिफेंडर चार टेकल अंक अर्जित किए। वहीं दबंग दिल्ली की ओर से रेडर विजय मलिक ने 13 अंक जुटाए।
Vintage Pardeep Narwal rolled back the years with a raiding masterclass!
The Dubki King starred in a comprehensive win for the Yoddhas 🙌#vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvUP pic.twitter.com/z8OTAvN8PY
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 16, 2022
इसके पूर्व पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक टाई मुकाबले में थलाइवाज की ओर से राइडर नरेंद्र सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने 16 अंक जुटाए। पाइरेट्स के लिए रेडर सचिन ने 14 अंक बनाए। पाइरेट्स की टीम मैच के 30वें मिनट तक 27-22 से आगे थी। लेकिन थलाइवाज की टीम ने 37वें मिनट में स्कोर 30-30 कर दिया।
What a finish❗
How are your fingernails doing❓#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHE pic.twitter.com/BiTE0Xcbz9
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 16, 2022
रोहित गूलिया और सचिन की प्रभावी रेड ने पाइरेट्स ने फिर बढ़त बनाई, लेकिन तमिलनाडु की टीम ने इसके बाद गूलिया को टैकल करके स्कोर 33-33 कर दिया। इसके बाद दोनों टीम ने सतर्क रवैया अपनाया और मुकाबला टाई रहा।