वायु प्रदूषण : लखनऊ की हवा में जहर बरकरार, गाजियाबाद-नोएडा में हालात हद से खराब
लखनऊ, 6 नवम्बर। लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में शनिवार को भले ही 74 अंकों की गिरावट आई हो, लेकिन हवा निरंतर जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शनिवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआई 216 रहा। ऐसी हवा एक्यूआई मानकों के हिसाब से ऑरेंज जोन यानी खराब श्रेणी में है। तालकटोरा, लालबाग की हवा शनिवार भी बेहद खराब श्रेणी में रही। यहां अधिकतम एक्यूआई 350 के पार रहा। पीसीबी के नोटिस पर औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं।
लालबाग-तालकटोरा की हवा सर्वाधिक दमघोंटू घने यातायात, टूटी सड़कों से लालबाग और औद्योगिक इकाइयों, भवन निर्माण सामग्री की दुकानों से तालकटोरा की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तालकटोरा का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, यहां अधिकतम एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। लालबाग का औसत एक्यूआई 261 रहा लेकिन अधिकतम 351 रहा। सेंट्रल स्कूल अलीगंज के आसपास के इलाकों की हवा खराब रही। यहां 220 एक्यूआई दर्ज किया गया। यह शुक्रवार को अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया था। शनिवार को यहां का अधिकतम एक्यूआई 302 रहा।
रविवार की सुबह आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में एक्यूआई 143 दर्ज किया गया। बरेली के सिविल लाइन्स में 162, गाजियाबाद के वसुंधरा में 321, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 110, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में 331, कानपुर के एनएसआई कल्याणपुर में 279, लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 326, मेरठ के गंगानगर में 249, सेक्टर नोएडा के सेक्टर 116 में 373, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 177 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 एक्यूआई दर्ज किया गया।