‘कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू…’ ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर ने मस्क के नाम से किया मजाकिया ट्वीट, ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
नई दिल्ली, 5 नवम्बर। ‘कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू…’। वीकेंड के पहले दिन शनिवार को एलन मस्क Musk) के नाम से खूब मसखरी हुई। यह अफवाह उड़ी कि एलन मस्क ट्विटर पर सुपर हिट भोजपुरी गाने की लाइनें पोस्ट कर रहे हैं। यही नहीं, सबसे ज्यादा वायरल हुई एक महिला की फोटो के साथ लिखा था, ‘ये बिक गई है चिड़िया’।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर एलन मस्क रख दिया। साथ ही प्रोफाइल फोटो आदि सब भी एलन मस्क की ट्विटर प्रोफाइल से कॉपी कर लिया। @iawoolford ट्विटर हैंडल वाले इस यूजर ने एलन मस्क के नाम से कई ट्वीट किए। इस हैंडल को ब्लू टिक भी मिला हुआ था। लेकिन इस तरह की मसखरी करना इस यूजर को भारी पड़ गया और शाम होते-होते ट्विटर ने इस यूजर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स
शनिवार सुबह से ही एलन मस्क नाम के साथ @iawoolford ट्विटर हैंडल से हो रहे ट्विट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। कई लोगों को लगा कि एलन मस्क खुद ये ट्वीट कर रहे हैं। एलन मस्क के इस नकली ट्विटर अकाउंट से हिन्दी में ट्वीट किया गया, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं … है ना? वहीं दूसरा ट्वीट भोजपुरी में था। इसमें कहा गया है,’… कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू ….’। इतना ही नहीं एक ट्वीट में ट्विटर की नई पॉलिसी पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया, ‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे, गैंग को भी $8 देने होंगे।’
ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी के प्रोफेसर ने की ये मसखरी
एलन मस्क की नकली प्रोफाइल वाले ये ट्विटर यूजर ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी के प्रोफेसर हैं। इनका नाम इयन वूलफोर्ड है। इन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइन में सब कुछ एलन मस्क की प्रोफाइल से कॉपी कर लिया। जब लोगों ने ट्विटर हैंडल में @iawoolford देखा, तो समझ में आया कि प्रोफाइल नकली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इयन वूलफोर्ड अमेरिका के रहने वाले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिन्दी के प्रोफेसर हैं। प्रोफेसर साहब अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से हिन्दी में ट्वीट करते हैं। वह कभी-कभी कविताएं पढ़ते हुए वीडियो भी डालते रहते हैं।
पवन सिंह ने भी कर दिया रिप्लाई
प्रोफेसर साहब ने एलन मस्क की नकली ट्विटर प्रोफाइल से बेहद लोकप्रिय गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट किया। यह गाना भोजपुरी गायक पवन सिंह ने गाया है। इस ट्वीट को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। लोगों को लगा कि एलन मस्क को यह भोजपुरी गाना पसंद आ गया है। कई लोगों ने मीम भी बनाए। वहीं, इस लोकप्रिय भोजपुरी गाने के सिंगर पवन सिंह ने भी इस ट्विट पर रिप्लाई कर दिया।