टी20 विश्व कप क्रिकेट : श्रीलंका को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया बाहर
सिडनी, 5 नवम्बर। इंग्लैंड ने शनिवार की रात यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोई अनहोनी नहीं होने दी और टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर न सिर्फ खुद लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया वरन ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों का दिल तोड़ते हुए गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।
England seal their spot in the #T20WorldCup 2022 semi-finals 🤩
They have now made it to the last four in three successive editions of the tournament! 👏 pic.twitter.com/7RS7qwNgA6
— ICC (@ICC) November 5, 2022
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर पथुम निसांका के अर्धशतकीय प्रयास (67 रन, 45 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) से आठ विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक की बहुमूल्य पारी (नाबाद 42 रन, 36 गेंद, दो चौके) की मदद से 19.4 ओवरों छह विकेट पर 144 रन बना लिए।
A thriller in Sydney and England hold their nerve to book a spot in the semi-finals! 🤯#T20WorldCup | #SLvENG | 📝: https://t.co/goECJqYlQs pic.twitter.com/qwTrgQL06i
— ICC (@ICC) November 5, 2022
दरअसल, कंगारुओं की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच के परिणाम पर टिकी थीं। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत की दरकार थी जबकि श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते थे। लेकिन श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया की किस्मत का ताला नहीं खोल सकी।
कमजोर नेट रन रेट के चलते मेजबानों को होना पड़ा मायूस
ग्रुप एक के लीग मैचों की समाप्ति पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बराबर सात-सात अंक बटोरे। इनमें न्यूजीलैंड व इंग्लैंड ने पहले दो स्थानों पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट सुरक्षित किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर नेट रन रेट के चलते तीसरे स्थान पर पिछड़कर बाहर हो गई। श्रीलंका (4), आयरलैंड (3) व अफगानिस्तान (2) बाहर होने वाली अन्य टीमें रहीं।
बटलर व हेल्स ने पहले विकेट पर जोड़े तेज 75 रन
मुकाबले की बात करें तो अंग्रेज बल्लेबाजों ने सामान्य लक्ष्य का तेजी से पीछा किया और कप्तान जोस बटलर (28 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व एलेक्स हेल्स (47 रन, 30 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने 44 गेंदों पर ही 75 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन इन दोनों के बाद बेन स्टोक्स अकेले पड़ गए क्योंकि दूसरे छोर पर साथी मध्यक्रम बल्लेबाजों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
When we need him most…
He's always there 👏#T20WorldCup | @benstokes38 pic.twitter.com/zJW8TlFpaY
— England Cricket (@englandcricket) November 5, 2022
जरूरत के वक्त धैर्यवान बेन स्टोक्स ने दिलाई मंजिल
इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि बिना क्षति 75 रनों वाला इंग्लैंड 59 रनों की वृद्धि पर छह विकेट खो चुका था। फिलहाल स्टोक्स ने धैर्य नहीं खोया और क्रिस वोक्स (नाबाद 5 रन, तीन गेंद, एक चौका) ने उन्हें सहारा दिया। वोक्स ने ही अंतिम ओवर में विजयी चौका भी जड़ा।
इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में पथुम निसांका के अलावा सिर्फ भानुका राजपक्षे (22 रन, 22 गेंद, तीन चौके) व कुसाल मेंडिस (18 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही कुछ देर विकेट पर टिक सके। पथुम का बेशकीमती विकेट निकालने वाले आदिल राशिद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
अब ग्रुप दो की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के फैसले की बारी
उधर ग्रुप दो की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला रविवार को होगा, जब ग्रुप की सभी छह टीमें मैदान पर उतरेंगी। एडिलेड ओवल में दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स और पाकिस्तान बनाम बनाम बांग्लादेश मुकाबले होंगे जबकि मेलबर्न में भारत व जिम्बाब्वे की मुलाकात होगी।
फिलहाल भारत (छह अंक) व दक्षिण अफ्रीका (पांच अंक) क्रमशः पहले दो स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान व बांग्लादेश के खाते में चार-चार अंक हैं। पहले मैच में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल का टिकट पा सकता है जबकि पाकिस्तान या बांग्लादेश में जो भी टीम जीती, उसे भारत बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। टीम इंडिया जीत की स्थिति में ग्रुप में शीर्षस्थ रहते हुए अंतिम चार की लाइनअप पूरी करेगी।