गुजरात चुनाव से पहले ‘आप’ को तगड़ा झटका, इंद्रनील राजगुरु की कांग्रेस में वापसी
अहमदाबाद, 4 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी में तीसरे नंबर पर बड़ा चेहरा कहे जाने वाले इंद्रनील राजगुरु ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। इंद्रनील ने गत 14 अप्रैल को कांग्रेस से इस्तीफा देकर ‘आप’ ज्वॉइन की थी, लेकिन कुछ ही महीने में उन्होंने फिर से ‘हाथ’ को थाम लिया। सूत्रों के अनुसार, इंद्रनील सीएम उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज थे। पार्टी ने आज ही दोपहर इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरा घोषित किया है।
‘आप‘ के नेता भाजपा की तरह लोगों को गुमराह करते हैं
कांग्रेस में लौटने के बाद इंद्रनील राजगुरु ने कहा, ‘हम हमेशा कांग्रेस के साथ थे, जब मैंने पार्टी छोड़ी थी तो मेरे परिवार को भी मंजूर नहीं था। मैं भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था, लेकिन मुझे लगा कि उसके नेता भाजपा की तरह लोगों को गुमराह करते हैं।’
‘आप’ को बताया भाजपा की ‘बी‘ टीम
इंद्रनील ने बताया, “मैं ये सोच कर गया था वहां एक सिस्टम है, लेकिन वहां झूठ बोलने का सिस्टम है, ‘आप’ रणनीति के तहत कांग्रेस को कमजोर कर रही है, वह भाजपा की ‘बी’ टीम है। इसलिए मैं कांग्रेस में लौट आया।”
राजकोट से आने वाले इंद्रनील राजगुरु गुजरात में गोपाल और इसुदान गढ़वी के बाद तीसरे बड़े चेहरा थे। इंद्रनील राजकोट से विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की मौजूदगी में घर वापसी की।