ट्विटर से 3500 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे एलन मस्क
न्यूयॉर्क, 3 नवम्बर। अरबपति कारोबारी एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सीईओ पराग अग्रवाल के बाद अब कई कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। अब ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार मस्क ट्विटर से आधे कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट आगे स्पष्ट करती है कि मस्क लगभग 3700 नौकरियों में कटौती करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। विशेष रूप से न तो मस्क और न ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अभी तक नौकरी में कटौती की पुष्टि की है। मस्क के नए ट्विटर बॉस बनने के तुरंत बाद भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आई थीं। ऐसे में एलन मस्क ने छंटनी से संबंधित अफवाहों का खंडन किया था।
कई शीर्ष अधिकारी और लगभग पूरा बोर्ड कम्पनी से बाहर
हालांकि छंटनी के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि ये गलत है, लेकिन कई शीर्ष अधिकारी और लगभग पूरा बोर्ड कम्पनी से बाहर हो चुका है। पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी व नीति प्रमुख विजया गड्डे पिछले हफ्ते एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद निकाल दिए जाने वाले पहले लोगों में से थे। इन दोनों पूर्व-ट्विटर अधिकारियों ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से ‘वर्किंग विद ट्विटर’ को हटा दिया है।
वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को उलटने का भी इरादा
नौकरी में कटौती के अलावा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क का इरादा ट्विटर की मौजूदा वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को उलटने का भी है। जैसे उन्होंने टेस्ला में किया है, मस्क से ट्विटर कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कहने की उम्मीद है। कुछ महीने पहले मस्क ने टेल्सा के कर्मचारियों को ऑफिस लौटने या अपनी नौकरी छोड़ने के लिए कहा था।