टी20 विश्व कप : न्यूजीलैंड की बड़ी जीत में ग्लेन फिलिप्स का शतकीय प्रहार, श्रीलंका की उम्मीदें क्षीण
सिडनी, 29 अक्टूबर। न्यूजीलैंड को जरूरत के वक्त ग्लेन फिलिप्स के बहुमूल्य शतक (104 रन, 64 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) का सहारा मिला और फिर उसने ट्रेंट बोल्ट (4-13) सहित अन्य गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन के सहारे श्रीलंका को 65 रनों से शिकस्त दे दी। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर 12 चरण के ग्रुप एक में लगातार दूसरी जीत से साथ ही कीवियों ने जहां सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी राह मजबूत कर ली है वहीं श्रीलंका की उम्मीदें क्षीण हो गई हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर शनिवार को खेले गए रात्रिकालीन मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में 102 रनों पर सीमित हो गई।
A big win for New Zealand to keep their net run rate soaring 😍#T20WorldCup | #NZvSL | 📝: https://t.co/7YevVnQdfG pic.twitter.com/gnlGWMNVCx
— ICC (@ICC) October 29, 2022
इस जीत के सहारे ग्रुप एक में न्यूजीलैंड के तीन मैचों में पांच अंक हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड, आयरलैंड व ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन मैचों में तीन-तीन अंक हैं। श्रीलंका तीन मैचों में दूसरी हार के बाद सिर्फ दो अंक बटोर सका है। उसे सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब न सिर्फ अपने तीनों मैच जीतने होंगे वरन अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
श्रीलंका ने 8 रनों पर ही गंवा दिए थे शुरुआती 4 विकेट
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के समक्ष श्रीलंका की शुरुआत खराब हो गई और ट्रेंट बोल्ट व टिम साउद (1-12) ने पावर प्ले की समाप्ति से पहले ही सिर्फ आठ रनों पर चार विकेट उखाड़ फेंके। इसके बाद भानुका राजपक्षा (34 रन, 22 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व कप्तान दासुन शनाका (35 रन, 32 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की कोशिशें अर्थहीन साबित हुईं। उन्हें छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका। मिचेल सैंटनर व ईश सोढ़ी ने भी आपस में चार विकेट बांटे।
इसके पूर्व न्यूजीलैंड ने भी चार ओवरों में 15 पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और डेरिल मिचेल (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 84 रन जोड़कर स्थिति संभाली और फिर जेम्स नीशम (5) व सैंटनर (नाबाद 11 रन, एक छक्का) को सामने वाले छोर पर खड़ा कर दल को 160 के पार पहुंचा दिया।
भारत की दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में होगी टक्कर
इस बीच रविवार को ग्रुप दो की सभी छह टीमें जोर आजमाइश करती दिखेंगी। सबसे पहले ब्रिस्बन में बांग्लादेश का जिम्बाब्वे से सामना होगा। उधर पर्थ में डबल हेडर देखने को मिलेगा। इस क्रम में शुरुआती दोनों मैच हार चुकी पाकिस्तानी टीम जहां नीदरलैंड्स के खिलाफ पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी वहीं लगातार दो जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर चल रही टीम इंडिया का रात्रिकालीन मैच में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा।