पीएम मोदी बोले – हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं, प्रदेश के दोनों हाथों में लड्डू
बिलासपुर, 5 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर बुधवार को यहां नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के का उद्घाटन करने के साथ हिमाचल प्रदेश को लगभग 3600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के कामकाज गिनाया और हिमाचल के विकास के लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार को क्रेडिट दिया।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी के बीच आयोजित पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को राज्य में चुनावी बिगुल के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस माह के अंत तक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बिलासपुर को एक साथ आज विकास का दोहरा तोहफा मिला है। जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। हिमाचल प्रदेश में विकास संभव है क्योंकि लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बल्क ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उसमें हिमाचल को चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।’
पूर्व सरकारें सिर्फ शिलान्यास का पत्थर लगाती थीं
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार की विकृत सोच थी। अच्छी सड़कें, अच्छे शिक्षण संस्थान, अस्पताल, उद्योग सिर्फ दिल्ली और बड़े शहरों में होंगे। इस सोच की वजह से देश में विकास का असंतुलन पैदा हो गया। अब देश आधुनिक सोच से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अभी स्वास्थ्य सुविधओं के लिए आईजीएमसी और टांडा पर ही निर्भर था। केंद्रीय विवि, आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी और अब एम्स हिमाचल की शान बढ़ा रहा है।
अटकना, लटकना और भटकना का जमाना चला गया
उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारें नींव डालती थीं और चुनाव के बाद परियोजनाओं को पूरा करना भूल जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार शिलान्यास करती है और परियोजनाओं का उद्घाटन करती है। अटकना, लटकना और भटकना का जमाना चला गया। ऊना के पास रेलवे लाइन बिछानी थी। रिव्यू कर रहा था तो देखा कि 35 वर्ष पहले फैसला हुआ था। मैं हिमाचल का बेटा हूं, हिमाचल को कैसे भूल सकता हूं।’
सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की
पीएम मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘देश में हिमाचल पहला राज्य है, जिसने ड्रोन नीति बनाई। आने वाले समय में इसका लोग बहुत लाभ उठाएंगे। आलू, फल ड्रोन से उठाकर बड़ी मंडी में पहुंचा सकते हैं। प्रदेश की सभी परियोजनाओं के लिए लोगों को एक बार फिर बधाई।’