महाराष्ट्र में सरकारी अधिकारियों को आदेश – फोन पर हेलो नहीं, अब ‘वंदे मातरम’ बोलना होगा
मुंबई, 2 अक्टूबर। महाराष्ट्र में अब सरकारी अधिकारियों को आम लोगों या किसी अन्य अधिकारी से टेलीफोन या मोबाइल पर बात करने के दौरान अब सबसे पहले हेलो नहीं बल्कि ‘वंदे मातरम’ बोलना होगा। इस संबंध में राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। ये आदेश सरकारी अधिकारियों सहित उन संस्थानों और उसके कर्मचारियों के लिए भी हैं, जो सरकार की ओर से जारी जारी फंड पर चलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी जीआर (सरकारी आदेश) में कहा गया है कि अधिकारी उनसे मिलने आने वाले आम लोगों में भी वंदे मातरम को अभिवादन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता पैदा करें। जीआर में कहा गया है कि ‘हेलो’ शब्द पश्चिमी संस्कृति की नकल है और सिर्फ ‘बिना किसी खास अर्थ के अभिवादन का तरीका है और इससे कोई स्नेह पैदा नहीं होता है।
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रखा था यह प्रस्ताव रखा, बाद में पीछे हट गए थे
उल्लेखनीय है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह प्रस्ताव रखा था। बाद में उन्होंने इससे पीछे हटते हुए कहा था कि राष्ट्रवाद को दर्शाने वाले किसी भी समकक्ष शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था, ‘हम आजादी के 76वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए, मैं चाहता हूं कि अधिकारी हेलो के बजाय फोन पर वंदे मातरम कहें। मैं चाहता हूं कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारी अगले वर्ष 26 जनवरी तक फोन पर वंदे मातरम कहें।’ हालांकि इस प्रस्ताव पर कई विरोध भी हुए थे। मुस्लिम संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी।
सपा नेता अबू आजमी ने उठाए सवाल, बोले – ‘हम कभी भी वंदे मातरम नहीं बोलेंगे‘
इस बीच वंदे मातरम बोलने के आदेश पर सपा नेता अबू आसिम आजमी ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जान बूझकर ऐसा आदेश निकाला है, ताकि हिन्दू-मुस्लिम के बीच में दरार आए। उन्होंने कहा, ‘हम अपने देश से प्रेम करते हैं, लेकिन केवल अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं। हम कभी भी वंदे मातरम नहीं बोलेंगे।’
अबू आजमी ने साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा, “आप हमेशा बाला साहेब की तरह ‘जै महाराष्ट्र’ बोला करते थे तो फिर बीजेपी और आरएसएस के दवाब में आकर इसे छोड़ने के लिए क्यों कह रहे हैं। ‘जै महाराष्ट्र’ बोलना देशद्रोह है क्या?”