पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप टिर्की के हाथों अब हॉकी इंडिया की कमान, राष्ट्रीय महासंघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
नई दिल्ली, 23 सितम्बर। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की अब देश में इस खेल के राष्ट्रीय महासंघ यानी हॉकी इंडिया की कमान संभालेंगे। बीजू जनता दल के कोटे से राज्यसभा सदस्य रह चुके ओडिशा के 44 वर्षीय दिग्गज टिक्री को शुक्रवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।
भोला नाथ सिंह निर्विरोध महासचिव चुने गए
हालांकि हॉकी इंडिया के चुनाव एक अक्टूबर को होने थे, उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के प्रमुख राकेश कत्याल और हॉकी झारखंड के भोला नाथ सिंह के नाम वापस लेने के कारण टिर्की के सामने कोई उम्मीदवार नहीं रह गया। इसलिए नतीजे पहले ही घोषित कर दिए गए। चूंकि किसी पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं था, जिससे महासंघ के संविधान के तहत निवर्तमान उम्मीदवार ही निर्विरोध चुने गए। टिर्की के अलावा भोला नाथ महासचिव चुने गए।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने टिर्की और उनकी टीम के चुनाव को मंजूरी दी
इस बीच अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने टिर्की और उनकी टीम के चुनाव को मंजूरी दे दी है। एफआईएच ने एक पत्र में लिखा कि जब किसी पद के लिए उम्मीदवार पद की संख्या से कम या बराबर हों तो माना जाता है कि उन्हें निर्विरोध चुना गया है। इसमें कहा गया, ‘इसलिये हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि हॉकी इंडिया का कार्यकारी बोर्ड चुन लिया गया है, जिसकी जानकारी हॉकी इंडिया की वेबसाइट पर है और सभी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध हुए।’
Thanks @DrSYQuraishi & @FIH_Hockey for conducting smooth elections of @TheHockeyIndia. I will ensure that Indian hockey reaches to new heights.@CMO_Odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/romj3xJQwR
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) September 23, 2022
टिर्की बोले – पूर्व खिलाड़ी बेहतर समझते हैं हालात, उन्हें खेल प्रशासन में आना चाहिए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली मिसाल की तौर पर देखने वाले दिलीप टिर्की का मानना है कि पूर्व खिलाड़ियों को खेल प्रशासन में आना चाहिए क्योंकि एक खिलाड़ी के नजरिए से उन्हें हालात की बेहतर समझ होती है।
भारत के लिए तीन ओलंपिक समेत 412 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं टिर्की
भारत के लिए तीन ओलंपिक (अटलांटा 1996, सिडनी 2000 और एथेंस 2004) समेत 412 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ‘पद्मश्री’ टिर्की ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि पूर्व खिलाड़ियों को खेल प्रशासन में आना चाहिए क्योंकि उन्हें बेहतर पता होता है कि कहां फोकस करना है। जैसे क्रिकेट में दादा पहले बंगाल क्रिकेट संघ में थे और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बने और बढ़िया काम कर रहे हैं।’
My friend Padmashree @sudarsansand's sand arts are always special and amazing. I am honoured to be featured in this sand art. 🙏 https://t.co/B6cdKtqkfe
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) September 23, 2022
‘मुझे खुशी है कि हॉकी इंडिया ने भी पहली बार मेरे जैसे पूर्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना‘
टिर्की ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हॉकी इंडिया ने भी पहली बार मेरे जैसे पूर्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना है। खिलाड़ी अपने करिअर में कई चरणों से गुजरे होते हैं और उन्हें बेहतर अनुभव होता है।’ बतौर अध्यक्ष प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि वह जूनियर और सब जूनियर वर्ग के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना चाहेंगे।