सुखबीर सिंह बादल का दावा – जर्मनी में हुआ था सीएम भगवंत मान का अपमान? उड़ान से पहले प्लेन से उतारा
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 19 सितम्बर। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बादल ने दावा किया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान का जर्मनी में अपमान किया गया और अत्यधिक नशे में होने के कारण उन्हें लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान से उतार दिया गया था।
सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया की खबरों के हवाले से दावा किया कि भगवंत मान ने काफी शराब पी रखी थी और वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इस वजह से एयरलाइंस ने उन्हें उतार दिया। वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात को निराधार बताया है।
गौरतलब है कि हाल ही में भगवंत मान जर्मनी गए थे। मान की जर्मनी यात्रा को लेकर सुखबीर बादल ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया खबरों के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक शराब पी रखी थी। इस वजह से फ्लाइट चार घंटे लेट हो गई। यह रिपोर्ट पंजाबियों को दुनियाभर में शर्मिंदा करने वाली है।’
Shockingly, Pb govt is mum over these reports involving their CM @BhagwantMann. @ArvindKejriwal needs to come clean on this issue. Govt of India must step in as this involves Punjabi & national pride. If he was deplaned, GoI must raise the issue with its German counterpart. 2/2
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) September 19, 2022
सुखबीर बादल ने आगे लिखा, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि पंजाब की सरकार मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की रिपोर्ट पर शांत है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल को सफाई देनी चाहिए। भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव शामिल है। यदि उन्हें विमान से उतारा गया था तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए।’
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी इन रिपोर्टों पर जांच करने की मांग की है। मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट में उतारा गया था क्योंकि वह विमान में यात्रा करने की स्थिति में नहीं थे। बाजवा ने इस मुद्दे को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उठाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कांग ने दी सफाई
वहीं, आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कांग ने इन आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने तय शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली लौट आए हैं, ये आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को भगवंत मान ने जर्मनी से फ्लाइट ली थी और वह 19 सितम्बर को दिल्ली लौटे। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।